अपराध

सुट्टूर हत्याकांड : भूत प्रेत का साया हटाने के दौरान बना अवैध संबंध, फिर प्रेमी संग मिलकर महिला ने सोखा का किया मर्डर, सनसनीखेज हत्या का खुलासा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तल्हा में 20 मई को कुएं में मिली सोखा सुट्टूर(45) की लाश हत्या करके फेका गया था। मामले का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया। पुलिस की जांच में हत्या की वजह अवैध संबंध सामने आया है। सोखा सुट्टूर का हत्या एक महिला और उसके प्रेमी ने योजना बनाकर की थी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपित को अरेस्ट कर लिया है। 

महिला के ऊपर भूत प्रेत का था साया, सोखा से संपर्क में आने के बाद हुआ अवैध संबंध 

सुट्टूर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके बताया है की ग्राम तल्हा की एक महिला पूनम धोबी के ऊपर भूत प्रेत का साया था। जिसके इलाज के लिए महिला पूनम ने मृतक सुट्टूर से मिली। मृतक सोखा सुट्टूर ने पूनम धोबी का झाड़ फूंक कर इलाज करता रहा। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और अवैध संबंध हो गया। इस बात की जानकारी महिला पूनम के प्रेमी गुलाम नबी को हुई। जिसके बाद कई बार सोखा को मना किया की पूनम से संपर्क बंद कर दो। इस बात को जब मृतक सोखा सुट्टूर ने नही माना तो महिला पूनम और उसके प्रेमी गुलाम नबी ने प्लान बनाकर सोखा सुट्टूर की हत्या गांव के बगीचे में कर दी और लाश को गांव किनारे कुंए में फेंक दिए। 

सोखा के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था केस

मृतक सोखा सुट्टूर के बेटे के तहरीर पर पुलिस ने गांव के कुछ लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया था। जब पुलिस गहनता से जांच में जुटी तो हत्यारोपित सामने आए जिसे पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर हत्यारोपित गुलाम नबी और पूनम धोबी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा हत्या के छह दिन के अंदर कर दिया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल